प्यार में पागल 3 बच्चों कि माँ अपने से 20 साल छोटे प्रेमी संग भागी , थाना में शिकायत दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

रायगढ़। वानंचल क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आये है जिसमे महिला अपने से 20 साल छोटे युवक के साथ भाग गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार शादीशुदा महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर प्रेम प्रसंग में भागी है, जिसका पति और दुधमुंहे बच्चे सहित अन्य दो बच्चे रोते-बिलखते अपनी मां का इंतजार कर रहे हैं। वहीं परेशान पति कभी थाने ससुराल के साथ-साथ अपने परिचितों से अपनी पत्नी को खोजने की गुहार लगा रहा है।

पूरा मामला धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर का है। भागी हुई महिला का पति दिनेश तिर्की की पत्नी हीराबाई अपनी उम्र से 20 साल छोटे युवक के साथ प्रेम में दीवानी होकर प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो जाते हैं। गोवा में काम कर रहा पति जब घर लौटता है, तब उसकी पत्नी घर में नहीं मिलने पर बच्चों ने उसे जानकारी दी कि उसकी गैर-मौजूदगी में गांव का युवक इलियास बेग उनके घर आता था, जिससे उनकी मां रोज मिलती थी और कुछ दिन पहले ही वह उसके साथ चली गई है। परेशान पति पहले पड़ोसियों से पूछताछ करता है, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर वह सीधे ससुराल पहुंचकर अपने ससुर और सास से जानकारी लेते हुए अपनी पत्नी के गायब होने की सूचना दिया है ।

पुरे मामले कि शिकायत पति दिनेश तिर्की ने लिखित रूप से धरमजयगढ़ थाने में की है। पंचायत चुनाव के कारण इस पूरे मामले की खोजबीन में नहीं जुटी है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment