डेस्क खबर खुलेआम
हीरालाल राठिया
जशपुर जिले के कोतबा चौकी पुलिस ने मादक पदार्थ गांजे के एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है । आरोपी के पास से 27 KG गांजे के साथ एक कार को जब्त किया है जब्त गांजे की कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है । मामले में मुख्य आरोपी समेत एक अन्य भागने सफल रहे.
दरअसल, पूरा मामला जशपुर जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र अंतर्गत पीठाआमा का है। जहां आरोपियों ने कार में गांजे की तस्करी कर रहा था. कार में गांजे को दो बोरी में भरकर आरोपियों ने गांजे लैलूंगा क्षेत्र में खपाने के लिए ले जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर पत्थलगांव एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल एवं कोतबा चौकी प्रभारी द्वारा घेराबंदी करते हुए एक कार से 27 KG मादक पदार्थ गांजा पकड़ा गया. वही कार में एक नाबालिग तस्कर को हिरासत में लिया गया. वही मौके पाकर मुख्य आरोपी हिराधर यादव फरार हो गया. पुलिस ने कार समेत करीब 27 kg गांजे को जब्त कर थाने में लाई है । जब्त गांजे की कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी को बालक सुधार गृह भेजा गया जबकि पुलिस द्वारा फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.