टेरम में आयोजित “पुलिस जनदर्शन” में एसडीओपी धरमजयगढ़ और थाना प्रभारी घरघोड़ा ने सुनी ग्रामीणों की शिकायतें, नशा मुक्ति के लिए प्रेरित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240203 170541

आज दिनांक 03फरवरी 24 को थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेरम में घरघोड़ा पुलिस द्वारा “ पुलिस जनदर्शन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ग्रामीणों की शिकायत के निराकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम के लिए एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा एवं थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा कार्यक्रम में मौजूद थे । “ पुलिस जनदर्शन” में एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा ग्रामवासियों की पुलिस से जुड़ी शिकायतें सुनी और उनके निकरण के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया । एसडीओपी ने ग्रामवासियों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करते हुए बताये कि नशा से सबसे ज्यादा पीड़ित महिलाएं होती है । नशा और नाश में न केवल एक मात्रा का फर्क है बल्कि नशा ही कई समस्याओं की जड़ है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
IMG 20240203 164612

अपराध और सड़क दुर्घटनाओं में भी नशा एक बड़ा कारण बनकर उभर रहा है । उन्होंने बताया कि एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा कुमार के मार्गदर्शन पर रायगढ़ पुलिस नशा के खिलाफ अभियान स्तर पर कार्यवाही कर रही है, वहीं विविध जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है । कार्यक्रम में महिलाओं को जादू-टोना जैसी अंधविश्वासों से दूर रहें, गांव में कोई बीमार होता है तो उसका उचित ईलाज करावें मेडिकल तथा पुलिस सहायता के लिये महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दिया गया । उन्होंने बताया कि पुलिस जान माल की सुरक्षा के लिए है, पुलिस से सहायता लें ।

Screenshot 2024 02 03 18 50 23 41 e5d3893ac03954c6bb675ef2555b879b

थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा ने नशे को दुखों का खान बताया और छत्तीसगढ़ी भाषा में नशा के दुष्प्रभाव को समझाते हुए महिलाओं को नशे के विरुद्ध एकजुट होने प्रेरित किया गया । उन्होंने बताया कि महिलाएं अपने घर के सदस्यों को नशा से दूर कर गांव और समाज को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित कर रही है जो सराहनीय है । महिलाओं की ओर से भी कार्यक्रम में सकारात्मक रूख देखने को मिला । थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित महिलाओं को साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी देकर ऑनलाइन फ्रॉड से सजग करते हुए फेक कॉल से बचने, मोबाइल ओटीपी शेयर ना करने और अंजान लिंक को क्लिक ना करने समझाइश दिये और यातायात नियमों का पालन करने कहा गया ।

Screenshot 2024 02 03 18 49 43 61 e5d3893ac03954c6bb675ef2555b879b

गांव के छोटे बच्चों द्वारा पुलिस अधिकारियों के स्वागत के लिए मंच पर छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया अधिकारियों ने बच्चों के नृत्य की सराहना कर उन्हें कला व शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए पुरस्कृत किया गया ।

IMG 20240203 164633

पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम में एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा, सरपंच ग्राम पंचायत टेरम श्री प्रदीप राठिया तथा आसपास गांव की काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे ।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment