---Advertisement---

खेत में बिगडे जेसीबी को रात में किया आग के हवाले

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सलिहा थानार्न्तगत ग्राम ग्राम कौहाजुनवानी में खेत मे ख़ड़ा जेसीबी को रात को अज्ञात तत्वो ने आग के हवाले कर दिया। 20 लाख रूपये के कीमती जेसीबी के इस आगजनी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ सहिला थाना में बीएनएस 326 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार महेन्द्र चौधरी पिता संतराम चौधरी उम्र 41 साल ग्राम पैता पोस्ट नवगढी थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी है उन्होने बताया कि उसने सन् 2019 में JCB 3DX पीला कलर क्रमांक CG06-GN-7552 रायपुर से 28 लाख रूपये में खरीदा था,जिसको वह अपने भांजा खेमसागर पटेल को दिया था, उक्त JCB को दिनांक 13.11.24 को उसका भांजा दिलीप यादव का खेत ग्राम कौहाजुनवानी में खेत सुधरवाने का काम करा रहा था, दिनांक 13.11.24 से 20.11.24 शाम 05/30 बजे तक कृषि कार्य चल रहा था, JCB को टीकाराम चौधरी साकिन पैता तथा अरविंद पात्र चला रहे थे, दिनांक 20.11.24 को JCB मशीन खराब होने से दोनो ड्रायवर दिलीप यादव के खेत में छोडकर अपने अपने घर चले गये दिनांक 21.11.24 को सुबह 08/00 बजे पता चला कि मेरे JCB मशीन CG06-GN-7552 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाकर JCB मशीन को नष्ट कर दिया है जिसके कारण 20 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। आगजनी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ सहिला थाना में बीएनएस 326 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment