धड़ल्ले से चल रहा लाल ईट भट्ठे का कारोबार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240523 WA0038

डेस्क खबर खुलेआम

हिरालाल राठिया

रायगढ़ – लाल ईट भट्ठे जो की अवैध है जिस पर सरकार ने पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन ठीक इसके विपरित कछार गांव में रोड के किनारे ही खुले आम लाल ईंटे का जमकर कारोबार किया जा रहा है 5 से 6 भट्ठे गांव में लगे हुए है और बाहर से आकर गांव के भोले भाले लोगो को कुछ ईंटे और थोड़े से रुपए देकर उनकी जमीनें लेकर कारोबार कर रहे है और कीमती लकड़ियां भी काट कर जला रहे है जिस पर भी पूरी तरह प्रतिबंध है जब उनसे पूछा गए तो वो हमारा काम ही है हमको छूट दिया गया है कह कर बोला गया इस पर और 5 से 6 जगहों में भट्ठे लगे हुए है जिसमे मिट्टी का भी खनन किया जा रहा है 1 भट्ठे में 5 से 6 ईट भट्ठे लगे हुए जिसमे लकड़ी और कोयला को जलाया जा रहा है जो की कीमती लकड़ियां है और गांव में भट्ठे लगने से तापमान और बढ़ रहा है लेकिन इस पर संबंधित अधिकारियों का कार्यवाही नही करना समझ से परे है जिससे ये बाहर के गिरोह सक्रिय है और हर साल आकार यह अपना कारोबार कर भोले भाले लोगो को फसा कर कारोबार कर चले जाते है ।

IMG 20240523 WA0039

जब सरपंच को इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की हमने पंचायत से किसी तरह का कोई भी कागज नही दिया गया नही इन्हे भट्टे लगाना की अनुमति दी गई है ये खुद आकर यहा कारोबार कर रहे है । और उन्होने कहा की हमने किसी भी अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं दी है कह कर बात को टाल दिया गया ।

कछार सरपंच

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment