संकुल केंद्र मिडमिडा के समस्त स्कूलो मे प्रदर्शनी लगाकर मनाया गुरु पूर्णिमा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

बच्चों द्वारा किया गया TLM प्रदर्शन कर गुरु पूर्णिमा मनाया

माध्यमिक शाला मिडमिड़ा प्राथ शाला मिडमिड़ा में गुरु पूर्णिमा पर सेवानिवृत अशोक गुप्ता, जीवन प्रसाद पटेल और बलराम साहू जी विशेष अतिथि थे जिनके स्वागत में बच्चों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा संस्था प्रमुख भूपेश पंडा तथा शिक्षिका शकुंतला कुसुम द्वारा एक एक पेन देकर पूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालन में सीएससी प्रहलाद पटेल का विशेष सहयोग रहा।

प्राथ शाला मिडमिड़ा मे गुरु पूर्णिमा सह टीएलएम प्रदर्शनी की झलकियां दलहन को मिली जिसमे मुख्य रूप से संस्था के शिक्षक रिंकी बिशि, धनेश्वर सिदार, मनीषा पटेल आंसकालीन स्वीपर विनय चौहान उपस्थिति रही इस कड़ी मे प्राथमिक शाला लहंगापाली में सेवानिवृत शिक्षक भगवान दास का श्री फल और सॉल देकर सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम में प्रधान पाठिका चंचला बैरागी ,प्रभासिनी देवता और जयप्रकाश मिश्र प्राथमिक शाला मिडमीडा , नवीन प्राथमिक डीपा पारा,प्रा.शाला बोईरडीह, प्रा.शाला नवापाली तथा माध्यमिक शाला नवापाली इस प्रकार सभी स्कूलों में गुरु पूर्णिमा मनाया।उक्त जा समन्वक प्रहलाद पटेल द्वारा दी गई।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment