सांसद ग्राम छर्राटांगर में मनाया गया सुशासन दिवस , सांसद ने लगाया एक पेड़ माँ के नाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

25 दिसम्बर 2024 को भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई की 100 वीं जयन्ती के गरिमामय अवसर पर ग्राम पंचायत छर्राटांगर में सुशासन दिवस बड़े हर्षोल्लास से रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया की गरिमामय उपस्थिति में मनाया गया । सांसद राधेश्याम ने अपने गृह ग्राम पंचायत छर्राटांगर के अटल चौक पर भूत पूर्व प्रधान मंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई जी की फोटो पर माल्यापर्ण कर पूजन किया एक पेड मां के नाम प्राथमिक शाला एव पर्यावरण सरंक्षण की ओर की महत्वपूर्ण योजना अन्तर्गत छर्राटांगर में फलदार वृक्षों का पौधा रोपण किया ।

ततपश्चात सासद ने के लिए समयाभाव के कारण अपने अन्य कार्यक्रमो में शामिल होने बीच में चले गये। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सहोद्रा राठिया बीडीसी श्रीकान्त राठिया गणमान्य नागरिक कन्हैया लाल राठिया , छर्राटांगर सरपंच गायत्री राठिया अमलीडीह श्रीमति मंतोषी राठिया छर्राटांगर के पंचगण के साथ स्थानीय नागरिक व जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment