
डेस्क खबर खुलेआम


धरमजयगढ़ वन मण्डल मे गांव के तलाब किनारे पानी पीने पहुचा था, जहाँ हाथी के पानी पीने का वीडियो ग्रामीणों ने बनाया है। तालाब के पास मौजूद हांथी के चिंघाड़ से पूरा क्षेत्र सहम गया है बता दे कि वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने कि चेतावनी दी है पुरूंगा और किगाधर गांव के पास तलाब के पास वीडियो बनाया गया है

