निगम के एल्डरमैन अपने छोटे भाई के साथ अवैध शराब बेचते गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240516 WA0031

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

81 पाव देशी प्लेन शराब और 11 नग बीयर जप्त, आरोपियों पर आबकारी एक्ट की अलग-अलग कार्रवाई

IMG 20240516 WA0032

अवैध शराब पर कार्रवाई के क्रम में कल रात्रि थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में वार्ड क्र. 29 कयाघाट में जूटमिल पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर शराब रेड कार्रवाई किया गया । थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कयाघाट का विजय टण्डन और उसका भाई रवि टण्डन अपने घर दुकान में शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं । शराब रेड की अलग-अलग कार्रवाई में संदेही विजय टण्डन के कब्जे से पुलिस द्वारा 30 पाव देशी मशाला शराब, 32 पाव देशी प्लेन शराब, 11 नग फाइव थाऊजेंड बीयर और संदेही रवि टण्डन के कब्जे से 10 पाव मशाला देशी शराब एवं 09 पाव देशी प्लेन शराब जप्त किया गया है । दोनों रेड कार्रवाई में आरोपियों से कुल 81 पाव देशी प्लेन/मशाला शराब और 11 नग बीयर कुल कीमती 8,370 रूपये का जप्त किया गया है । थाना जूटमिल में आरोपी विजय टण्डन पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट तथा आरोपी रवि टण्डन पर धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई किया गया है । शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र पटेल, प्रधान आरक्षक विरेन्द्र भगत, महिला प्रधान आरक्षक रेखा नागरे, आरक्षक विकास सिंह, शशिभूषण साहू शामिल थे ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment