धान खरीदी की समस्या को लेकर किसान सडक पर उतरे , तहसीलदार के आश्वासन के बाद खोला चक्का जाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

तहसीलदार के लिखित आश्वासन पर किसानों ने खोला जाम

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र थाना प्रभारी राम किंकर पुलिस टीम के साथ मौके पर रहे मौजूद

घरघोड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा में धान खरीदी नहीं होने पर 10 से अधिक गाँव के सैकड़ो की किसानों नेसुबह 11 बजे से घरघोड़ा खरसिया मुख्य मर्ग में नवापारा के मंडी के सामने चक्का जाम कर दिया था जिसे तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता के समझाइस व लिखित आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया। फड में लगे ताले को खोलकर आज 16 किसानों का काटे गये टोकन के साथ किसानों की धान से लोड ट्रेक्टर को फड के अंदर कराया गया।

बता दे की धान खरीदी के कार्य को सुचारु रूप से चालू रखने के लिये नये फड प्रबंधक हासित प्रसाद गुप्ता बारदाना प्रभारी व अन्य कार्यों हेतु राजेंद्र गुप्ता को धान खरीदी होने तक न्युक्त किया गया।

आंदोलन में रिखी राम पटेल भेंगारी , भगत राम गुप्ता , सुभाष गुप्ता , संतोष गुप्ता , गंगा राम पटेल , नील कुमार मेहर , रमेश राठिया , बोधराम गुप्ता नवापारा , सरोज गुप्ता , बेनुधर राठिया नवागढ़ , संतोष राठिया , चैत राम राठिया बहिरकेला, धनेश्वर अमापाली , कांग्रेस नेता शिव शर्मा , सोमदेव मिश्रा संतोष अग्रवाल शामिल रहे

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment