हांथी शावक की मौत से वन विभाग में मचा हड़कंप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के पानीखेत के राजस्व विभाग की जमीन में बने मुसबहरी डेम में छोटे हांथी शावक की मौत की खबर से वन विभाग में हड़कंप मच गया है दलदल में फंसकर मरने वाले शावक हांथी की उम्र लगभग 1 से 2 साल बताई जा रही है

बता दे की विगत कुछ महीनों से पानी खेत के जंगल के रास्ते हांथीयों का आवागमन जारी है वन विभाग के बीट में पदस्थ कर्मचारी हांथीयों पर नजर बनाये हुए है बावजूद हांथी के डेम के रास्ते में आना जाना जारी है डेम रास्ते में चलने के कारण आज फिर एक हांथी शावक की मौत हो गई है।

बता दे कुछ दिन पूर्व इसी डेम में नन्हे हांथी की डेम के दलदल में फंसकर मौत हो गई थी आज फिर एक हांथी शावक की मौत से वन विभाग में हड़कंप मचा दिया है. घरघोड़ा वन अमला मौके पर पहुंच गया है आगे की कार्यवाही में जुट गई है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment