
खबर खुलेआम
संलग्नकर्ता -राजू यादव धर्मजयगढ़
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ खरसिया मुख्य मार्ग पर स्थित धरमजयगढ़ कालोनी से लेकर बायसी तक के बीच इन दिनों सड़क पर एक के बाद एक दुर्घटनाएं सामने आ रही है
आज सुबह तकरीबन 11 बजे बस ने एक सायकल चालक बुजुर्ग को बस चालक ने लापरवाह चलाते हुए साईकिल सवार को सामने से टक्कर मार दी जिससे सायकल चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

वही दूसरी तरफ घटना करीत बस का चालक बस को थाना के पास खड़ा करके भागने कि जानकारी सामने आ रही है
जानकारी अनुसार हनुमान ट्रेवल्स कि बस खरसिया से पत्थलगांव की ओर जशपुर जा रही थी आज सुबह 11 बजे लगभग धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र के में धरमजयगढ कालोनी के पास एक सायकल सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग कि मौके पर मौत हो गई

घटना से स्थानीय लोगों में भरी आक्रोश ब्याप्त है। स्थानीय लोगों के बताये अनुसार बस चालक पुरी तरह नशे में धुत्त था। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। मृतक का नाम धर्मजयगढ़ कालोनी निवासी मनोरंजन दास उम्र तकरीबन 70 वर्ष बताया जा रहा है। धर्मजयगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आगे कि कार्यवाही में जुट गई है।