कांगे्रस नेता की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में ब्लाक कांगे्रस कार्यकारिणी सदस्य हरिराम पटेल की अज्ञात आरोपियों के द्वारा धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बरमकेला पुलिस के अलावा फारेनसिक टीम के साथ-साथ डॉग स्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के बरमकेला थाना अंतर्गत के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगारपुर मोड़ पर ब्लॉक कांग्रेस बरमकेला के कार्यकारिणी सदस्य हरिराम पटेल की बीती रात अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस घटना के बाद बुधवार की सुबह बरमकेला पुलिस, फॉरेनसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंचकर आरोपियों के सुराग ढूंढने में जुट गई है।एसडीओपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया सिर में धारदार हथियार से वार करके हत्या करना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में घटना स्थल से मृतक की मोटर सायकल, मोबाईल, लोहे का कत्ता मिला है। एसडीओपी ने यह भी कहा कि बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment