कार की चपेट में बाईक सवार युवक की मौत, दूसरे कि हालत गंभीर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

रायगढ़ / कार चालक ने बाईक सवार दो युवकों को जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना में बाईक चला रहे युवक की अस्पताल में मौत हो गई वहीं उसके साथी को भी गंभीर चोट आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खरसिया थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए प्यारी दास महंत ने बताया कि उसका मंझला बेटा कार्तिकेश्वर कल सुबह 10 बजे मोटर सायकल क्रमाक CG 13 AY 0502 में सवार होकर रायगढ़ उपचार कराने के नाम पर अपने एक अन्य साथी के साथ निकला था। शाम करीब साढ़े 6 बजे उसे सूचना मिली कि कार्तिकेश्वर का हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सामने एक्सीडेंट हो गया है। इस घटना में बाईक सवार दोनों युवकों को घायल अवस्था में खरसिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सडक़ हादसे की सूचना के बाद जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि उनकी मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई थी जिसके बाद अस्पताल पहुंचने पर उसे बताया गया कि कार्तिकेश्वर की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्यारी दास महंत ने बताया कि घटना के बाद संबंध में पूछताछ करने पर उसे बताया गया कि टाटा कंपनी की पंच कार क्रमांक CG 13 BB 1222 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दोनों को जोरदार ठोकर मार दिया था जिससे उसके बेटे की मौत हो गई वहीं उसके साथी को चोट लगी है।

बहरहाल प्यारी दास की रिपोर्ट के बाद खरसिया पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 106 (1) 125(ए) 281 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment