डेस्क खबर खुलेआम धरमजयगढ़ पावेल अग्रवाल
धरमजयगढ़ । वन मंडल धरमजयगढ़ के धरमजयगढ़ रेंज में एक नर हाथी की मौत हो गई है। आपको बता दें जंगली हाथी आहार की तलाश में रिहायशी इलाके तक पहुंच रहे है और इसी क्रम में बीती रात एक नर हाथी की मेडरमार कालोनी के पास पहुंचा हुआ था। और इसी दरमियान खेत में लगे बिजली करेंट की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत हो गई। ग्रामीणों के साथ वन विभाग मौके पर पहुँच गया है और मामले की जाँच में जुट गई है ।