घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढोरम के ललित अगरिया निवासी ढोरम उम्र लगभग 35 वर्ष की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई । बताए अनुसार मृतक ललित अगरिया अपनी हीरो मोटरसाइकिल से घर के तरफ जा रहा था उसी समय बरौद में खदान की तरफ जाने वाले सड़क के पास ट्रेलर क्र CG 04 NR 3273 की चपटे में आने से मौके पर मौत हो गई । जानकारी अनुसार घरघोड़ा तहसीलदार मौके के लिए निकल गए है है वही घटना की घरघोड़ा पुलिस मौके पर मौजूद है ।
BIG BREAKING – बरौद खदान की सड़क खून से हुई लाल … ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत … तहसीलदार मौके के लिए रवाना हुए … पुलिस मौके पर पहुँची
Updated On: July 13, 2023 9:40 pm