छर्राटांगर में 15 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240203 WA00722

Avidh sharab – Desk khabar khuleaam

R.O. No. 13098/21

कल दिनांक 02/02/2024 को पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ग्राम छर्राटांगर में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया है ।

थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम छर्राटांगर जुनाडीह का तुलसीराम राठिया द्वारा घर पर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री कर रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्कार माइनर एक्ट की कार्रवाई के लिए रवाना हुए स्टाफ को कार्यवाही करने निर्देशित किया गया । पूंजीपथरा की टीम द्वारा ग्राम छर्राटांगर में दबिश देकर संदेही तुलसी राठिया को तलब किया गया जिसने शराब बेचना स्वीकार किया है जिसके कब्जे से प्लास्टिक डब्बा में रखा हुआ 15 लीटर महुआ शराब कीमत ₹1500 का विधिवत जप्त किया गया । थाना पूंजीपथरा में आरोपी तुलसीराम राठिया पिता राम सिंह राठिया उम्र 22 साल निवासी छर्राटांगर जुनाडीह पर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में टीआई कृष्णकांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक अमृत तिर्की, लाजरूस मिंज और आरक्षक उमाशंकर भगत शामिल थे ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment