महिला की हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

रायगढ़ एसपी के दिशा निर्देश पर फरार आरोपी कि धरपकड़ जारी है इसी कड़ी में घरघोड़ा पुलिस मुखबीर लगाकर लगातार दबिश दे रही है, जिसमें आज हत्या के आरोपित जगनंदन राठिया को घरघोड़ा क्षेत्र में गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । जानकारी के अनुसार पिछले साल 7 जुलाई की रात ग्राम कया में भगवती राठिया (64 वर्ष) अपनी मौसी श्रीमती रुकी राठिया के घर आयी थीं। दोनों ने साथ में खाना खाया और घर के बाहर सो गईं। उसी दौरान, फुलसिंह राठिया, जगनंदन राठिया और एक नाबालिग बालक घर में घुस आये और भगवती राठिया पर बांस के डंडे, लकड़ी से मारपीट शुरू कर दिया श्रीमती रुकी राठिया ने चीख-पुकार मचाई और लोगों को बुलाया । लेकिन तब तक भगवती राठिया की मृत्यु हो चुकी थी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतिका के शव पंचानामा कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। जांच के दौरान पुलिस ने फुलसिंह (उम्र 45 वर्ष) साकिन देवना ग्राम पंचायत कया थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ और विधि के साथ संघर्षरत बालक को हत्या के अपराध मंर कोर्ट पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया। तीसरा आरोपी, जगनंदन राठिया, फरार हो गया था । मामले में आरोपित के फरार में रहने पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा धारा 173(8) द.प्र.सं. के तहत् कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध चालान पेश किया गया था । मामले के फरार आरोपित जगनंदन राठिया पिता सकल सिंह राठिया उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम कया, थाना घरघोडा को आज दोपहर घरघोड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment