---Advertisement---

वन विभाग ने एक पेड़ मां के नाम के अभियान के तहत लगाया सौ पीपल का पौधा

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

लैलूंगा / वन परिक्षेत्र लैलूंगा के अंतर्गत ग्राम रूपडेगा राजस्व भूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार देश सहित पूरे प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम गांव से लेकर शहर में किया जा रहा है। वही इस महा अभियान का शुरुआत विश्व वानिकी दिवस के पुनीत अवसर पर 5 जून 2024 को यह अभियान का शुरूआत किया गया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 111 एपिसोड मां की बात में यह अभियान के बारे में प्रकाश डालते हुए देशवासियों से अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा लगाने की मार्मिक अपील की गई थी इस उपलक्ष में लैलूंगा के विभिन्न ग्राम पंचायत में पौधारोपण किया जा रहा है

इसी तारतम्य में आज वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत रूपडेगा के राजस्व भूमि पर 100 नाग पीपल का पौधा रोपित किया गया है इसके साथ ही सुश्रुत वन कुंजारा,सागरपाली पोकडेगा, लमडाड,तो सहित वन विभाग के समस्त आवासीय परिसर में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत रोपित किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमित्रा मांझी जनपद सदस्य वन स्थायी सभापति,स्थानीय जनप्रतिनिधि वा गणमान्य नागरिक तथा माध्यमिक शाला रूपडेगा एवं प्राथमिक शाला भालूकोना के समस्त छात्र छात्राएं व शिक्षकगण के अतिथ्य में रोपित किया गया इस कार्यक्रम में उप वन मंडलाधिकारी मकर लाल सिदार लैलूंगा, वन परिक्षेत्र अधिकारी लैलूंगा,सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी लैलूंगा,राजपुर, तोलगे,फूटाहमुड़ा,मूकडेगा,एवं समस्त परिसर रक्षक की उपस्थिति में संपन्न हुआ

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment