डेस्क खबर खुलेआम
सड़क दुर्घटना से आये दिन निर्दोषों के खून से सड़क लाल हो रही है सरकार को असामयिक मौत को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है । औधोगिक क्षेत्रों में रायगढ़ कोरबा जैसे जिलों में सड़क दुर्घटना से मौते आम बात सी हो गई है कोरबा जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है बालको थाना क्षेत्र में आज बडा हादसा हो गया. रूमगड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जहां घटना स्थल पर ही तीनों को मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है.
हादसे के बाद राहगीरों की लगी भीड़ ने चक्काजाम किया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास थाना चौकी से भी पुलिस बल बुलाया गया है. घटना के बाद ट्रेलर वाहन का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है.