आकाश पटनायक का पदोन्नति पर दी गईं साल श्रीफल एवम वृक्षा रोपड़ कर विदाई

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230702 WA0049

डेस्क खबर खुलेआम

तमनार ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक शाला पड़िगांव के शिक्षकों को प्रमोशन के बाद स्थानांतरित शाला के लिए विदाई दी गई। शिक्षकों शाला से विदा करने बच्चे, अभिभावक व जनप्रतिनिधियों ने समारोह का आयोजन शाला परिसर में किया। इस दौरान कई आंखे नम हो गई। शाला के शिक्षक आकाश पटनायक का बच्चों से लगाव इसको देख कर समझा जा सकता था। पदोन्नत होकर शाला से विदा ले रहे शिक्षक को सभी ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। ज्ञात हो कि आकाश पटनायक का माध्यमिक विद्यालय बुढ़िया एवं सुधीर तिवारी बालक में प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत हुए हैं। पटनायक शिक्षक शाला से विदाई लेते हुए भावुक हो गए। लंबे समय तक शाला में अध्यापन कराते हुए दोनों ने एक अलग ही छाप छोड़ी है, जिसके लिए शाला परिवार ने दोनों का आभार जताया। शिक्षक पटनायक को जिला पंचायत सदस्य सहोद्रा दुर्गेश राठिया के ओर से साल श्रीफल एवम वृक्षा रोपड़ कर भेट किया गया। विदाई समारोह में विद्यार्थियों व पालकों के अलावा संकुल के शिक्षक कमलेश देवता, नायक सर, राजाराम प्रधान पाठक नवापारा सरपंच भगत राम राठिया , पूर्व सरपंच फकीर राठिया, चंद्रहाश साहू, नरेश राठिया जिला उपाध्यक्ष जनजाति गौरव समाज रायगढ़, शालेय परिवार से प्रमुख रूप से शुशील यादव, प्रभाकर सिंह, विमला सिदार, रजनी राठिया आदि उपस्थित रहे।अंत में आभार व्यक्त शशि लकड़ा प्रधान पाठक ने पटनायक का व्यक्त किया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment