---Advertisement---

ग्रामीण इस पंचायत के सरपंच सचिव पर लगा रहे गंभीर आरोप , कागजों में विकास कार्य करने का लगा रहे आरोप

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230624 WA0040 1

लैलूंगा ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में वर्तमान में शासन गरीबों के हित और गांव के विकास हेतु कई योजनाएं संचालित तो कर रही है लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो इन योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है और न ही गांव की उन्नति और विकास हो रहा है,इससे पता चलता है कि इसका कारण शासन द्वारा संचालित योजनाओं को संचालन करने वाले ही हैं जो इन योजनाओं का भरपूर लाभ ले रहें हैं।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत लैलूंगा के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत भेड़ीमुड़ा(ब) में वहां के पदस्थ पंचायत कर्मी सरपंच व सचिव द्वारा वर्तमान 2023 में कई निर्माण कार्य का प्रस्ताव बनाकर शासन द्वारा स्वीकृत राशि को कागजों में ही पूर्ण कर दिया गया है,कई कार्य जो की वर्ष सन 2021-22 का है उनमें भी कई कार्य नाम मात्र दिखावे के लिए किया गया है और कई कार्य आधा अधूरा है,
ग्राम पंचायत भेड़ीमुड़ा के ग्रामीणों को तो दूर वहां के पदस्थ कुछ पंच गण तक को नहीं मालूम की पंचायत में क्या क्या कार्य हो रहा है उक्त मामले के बारे में वर्तमान में पदस्थ पंचायत सचिव सलमा लकड़ा से पूछने पर उन्होंने स्पष्ट कहा की मैं जानकारी नहीं दे सकती जो भी जानकारी लेना है तो गांव के सरपंच से जा कर ले,तो क्या उस पंचायत के सचिव की बिना जानकारी के प्रस्ताव पास हो सकता है और सचिव के हस्ताक्षर बिना राशि का आहरण किया जा सकता है।।
इस तरह का शासकीय राशि का उपयोग होता रहा तो ना तो गरीबी दूर होगी और ना ही गांव का विकास,ऐसे कारनामे और भी कई पंचायतों में भी हुआ है और हो रहा है जिसकी शिकायत संबंधित उच्च अधिकारियों को करने पर वे नाम मात्र कार्यवाही करने की तसल्ली दे कर मामले को दबा दिया जाता है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment