जनपद सीईओ के आदेश की सरपंच ने उड़ाई धज्जियां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230520 WA0043

जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झनकपुर में भूमि समतलीकरण को कराए बिना राशि आहरण कर लिया गया था जिसको लेकर ग्राम के उपसरपंच और पंचों व ग्रामीणों द्वारा जनपद पंचायत सीईओ से शिकायत किया गया था। जिस पर जनपद पंचायत सीईओ निलाराम पटेल ने जांच के आदेश दिया है। जनपद पंचायत सीईओ मिला राम पटेल के मना करने के बावजूद भी ग्राम पंचायत झनकपुर के महिला सरपंच पुष्पा सिदार और उनके पति साहेब राम सिदार द्वारा आनन-फानन में जांच के पहले कार्य को कराने की भरपूर कोशिश किया जा रहा है। अपने गांव से लेबर ना मिलने पर दूसरे गांव से लेबर लाकर कार्य को करवाया जा रहा है। महिला सरपंच और उसके पति द्वारा शिकायतकर्ताओ और रोजगार सहायक शिवलाल निषाद के विरोध किए जाने पर शिकायतकर्ताओं को उल्टा धमकाया जा रहा है और सरपंच व सरपंच पति तथा लेबारो के द्वारा जाओ स्टे आर्डर लेकर आओ हम लोग अपना काम कर रहे हैं, आप अपना काम करो नहीं तो उल्टे सीधे केस में फंसा कर बदनाम कर देंगे कह कर धमकी भी दिया जा रहा है।

IMG 20230520 WA0042
IMG 20230520 WA0044

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment