धरमजयगढ़ ! धरमजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष टार्जन भारती का गौ माता के प्रति प्रेम अक्सर देखने को मिल जाता है कभी सड़क पर घूम रही दुर्घटना में घायल गाय का इलाज कराते तो कभी इन्हे चारा खिलाते देखा जा सकता है और इसी क्रम में आज शाम नगर के वार्ड क्रमांक 5 में यानी की श्यांग घर के पीछे एक गाय पानी की तलाश में पहुंची और कुवे में गिरकर उसकी मौत हो गई जिसकी सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष टार्जन भारती मौके पर पहुंचे और सीएमओ को फोन कर
इस घटना की जानकारी दी तत्पश्चात जेसीबी से मृत गाय के शव को उठाकर उसका कफन दफन किया आपको बता दे की नगर पंचायत के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष के पद पर टार्जन भारती ने जबसे कार्यभार संभाला है गरीब तबके परिवार के लो