संवाददाता पेंड्रा – तहसील सकोला अंतर्गत ग्राम सेखवा कोटमी एवं तहसील के आसपास के ग्रामो में तहसीलदार एवं अंकित स्वर्णकार पटवारी द्वारा अवैध धान के बिचौलियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है धान जप्त कर थाने के सुपुर्द किया जा रहा है वही धान खरीदी केंद्र में अवैध धान को जप्त कर सील की जा रही है इसी तारतम्य में ग्राम सेखवा के कृषक का 140 बोरी गर्मी का धान पकड़ा गया था जिसे जब्ती की कार्यवाही कर सोसायटी में सील करके रखा गया है। धान चंदेल सिंह पिता गुलाब सिंह द्वारा पटवारी को तुमने पकड़वाया है बोलकर आरोप लगाया जा रहा है वही अंकित स्वर्णकार पटवारी के खिलाफ फर्जी शिकायत करने की बात सोशल मिडिया में आने की बात बताई जा रही जिससे पटवारी को दूसरे जगह स्थानांतरित किया जा सके। और बिचौलियों का काम आसानी से हो जाये ।।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।