---Advertisement---

पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर .. एक कि मौत दूसरा गंभीर .. ड्राइवर फरार

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1701352

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर

जशपुर जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है जिले में आये दिन सड़क हादसे में निर्दोषों कि असमायिक मौत हो रही है। आज दुलदुला थाना क्षेत्र अंतर्गत खटंगा चराईडांड पुल के आगे एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरे कि स्थिति गंभीर बताई जा रही है । घटना के बाद आसपास में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब बाइक सवार सड़क किनारे खड़ा था।

1701206

इसी दौरान जशपुर की ओर से आ रही टमाटर लोड पिकअप वाहन तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर बाइक में सवार 2 लोगों को जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क से नीचे खेत में पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के बताये अनुसार पिकअप वाहन झारखंड की ओर जा रही थी। तेज गति और चालक के नियंत्रण खोने के कारण वाहन सीधे बाइक सवार से टकरा गया।

Screenshot 2026 01 12 13 51 37 66 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतक की पहचान धिरजू राम, पिता मुकुंद राम, निवासी ग्राम तेतरटोली दराखराका, पोस्ट नारायणपुर, थाना कुनकुरी, जिला जशपुर के रूप में कि जा रही है।

Screenshot 2026 01 07 13 56 19 89 3a637037d35f95c5dbcdcc75e697ce91

घटना की सूचना मिलते ही दुलदुला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है और चालक की तलाश जारी है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment