---Advertisement---

उद्यानिकी विभाग में सब्जी फसलों के विविधीकरण हेतु प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि विधायक चक्रधर सिंह रहे उपस्थित

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लैलूंगा

उद्यानिकी प्रक्षेत्र वानिकी विभाग के तत्वाधान में राज्य पोषित सब्जी फसलों के विविधीकरण योजना अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को शासकीय उद्यान रोपण कुंजारा में आयोजित किया गया। सब्जी फसलों के विविधीकरण प्रदर्शन कार्यक्रम के लाभान्वित विकासखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से लगभग 200 किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चक्रधर सिंह सिदार उपस्थित रहे। सर्वप्रथम विधायक चक्रधर सिंह ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खेती किसानी से जुड़े किसान पुत्र हैं जिससे उनको खेती संबंधित सभी जानकारी होने के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में किसानों हेतु कई कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ के किसान समृद्ध और सशक्त होते जा रहे हैं। विधायक ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसे जागरूकता के साथ सभी किसान बंधु लाभ लेवे। सहायक संचालक उद्यान डॉ कमलेश दीवान रायगढ़ के द्वारा उद्यानिकी विभाग के समस्त योजनाओं की जानकारी एवं कृषकों से चर्चा की गई।कृषि विज्ञान केंद्र रायगढ़ से आए डॉ एनसी बंजारा, विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यानिकी) के द्वारा कृषकों को सब्जी फसलों के विविधता अपनाने उनके खेती की नई तकनीक के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण एवं उनके लाभ की जानकारी दी गई। वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी जे एस तोमर ने बताया कि पिछले वर्षों में भी इस योजना का लाभ कृषि किसानों को मिला तथा कृषक जागरूक हुए जिससे कि विकासखंड क्षेत्र में कृषको द्वारा उद्यानिकी फसलों की ओर झुकाव हुआ और क्षेत्र में उद्यानिकी फसलों की खेती के रकबे में बढ़ोतरी हुई। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ओम सागर पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा ने शासन की महत्वकांक्षी कृषि संबंधित योजनाओं के संबंध में उपस्थित किसानों को संबोधित किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राकी एक्का, जनपद अध्यक्ष किरण पैकरा, अदल सिदार, शौकी लाल प्रधान, बिडिसी दशमती पैकरा, बीडीसी परमेश्वरी प्रधान, पार्षद कृष्णा जयसवाल, पार्षद आदित्य वाजपेई, राजीव मितान क्लब समन्वयक वीरेंद्र शाह, प्रमोद प्रधान, किसान कांग्रेस अध्यक्ष अंतो यादव, चैन कुंवर सिदार,सरपंच जयप्रकाश पैकरा, सरपंच जदूमणिराठिया, ललित प्रधान, विनय जयसवाल, खगेश्वर प्रधान, पांडव प्रधान, रसिको, पुष्पा सिदार, बीसीकेशन, कृष्ण कुमार, सम्राट महंत, मनोज मित्तल, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी दिलीप सिंह, संदीप केरकेट्टा आदि सहित किसान बंधु एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहे ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment