---Advertisement---

आरोपी मिस्त्री का काम .. महिला का लिया अश्लील फोटो .. फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल .. आरोपी गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1093544

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर

दिनांक 24.10.25 को थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत एक 32 वर्षीय शादीशुदा महिला ने थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि माह अगस्त 25 में उसके ससूराल स्थित गांव में गृह निर्माण का कार्य चल रहा था इसी दौरान घर के पलास्तर कार्य हेतु आरोपी सोलेमान शेख सहित कुल पांच लोगों को काम में लगाया गया था प्लास्टर का काम करते हुए करीबन एक माह बाद आरोपी सोलेमान शेख के द्वारा काम का बहाना बना प्रार्थिया का मोबाइल नंबर ले लिया गया फिर आरोपी सोलेमान शेख के द्वारा प्रार्थिया से बातचीत किया जाने लगा दोनों में दोस्ती हो गई व दोनों व्हाट्सअप के माध्यम से चैटिंग भी करने लगे तथा वीडियो कॉल के माध्यम से भी दोनों में बातचीत होती थी परंतु इस बात की जानकारी प्रार्थिया के पति को चलने पर प्रार्थिया के द्वारा आरोपी सोलेमान शेख को काम से निकाल दिया गया था।इसी दौरान दिनांक 23.10.25 को आरोपी सोलेमान शेख के द्वारा प्रार्थिया को बदनाम करने की नियत से उसकी अश्लील फोटो जिसे कि आरोपी सोलेमान शेक के द्वारा वीडियो कॉलिंग के दौरान, प्रार्थिया को झांसे में लेकर खींच ली गई थी जिसकी जानकारी प्रार्थिया को भी नहीं थीं, उसे इंस्टाग्राम में वायरल कर दिया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रार्थिया की रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस के द्वारा आरोपी के विरुद्ध बी एन एस की धारा 79 व आई टी एक्ट की धारा 67(A) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। आरोपी सोलेमान शेख, घटना दिनांक से ही फरार था, पुलिस लगातार उसकी पता साजी कर रही थी, पुलिस के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए व पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही है । इसी दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त आरोपी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा एक विशेष टीम गठित कर फरार आरोपी सोलेमान शेख की धर पकड़ हेतु कोलकाता भेजी गई थी, पुलिस की टीम जब कोलकाता पहुंची तब आरोपी पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया, परंतु पुलिस की टेक्निकल टीम उसे लगातार ट्रेस कर रही थी, अंततः कलकत्ता गई जशपुर पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी सोलोमान शेख का लगातार पीछा करते हुए, उड़ीसा राज्य के खम्हार, जिला अंगुल से उसे धर दबोचने में सफलता मिली और उसे वापस लाया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी सोलेमान शेख के द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया, उसके द्वारा महिला के घर में पलास्तर का काम करते हुए, महिला से दोस्ती हो गई थी, व उसने महिला का मोबाईल नंबर भी ले लिया था, दोनों वीडियो कॉल के माध्यम से भी बात करते थे, इसी दौरान उसने प्यार का झांसा दे, वीडियो कॉल के माध्यम से महिला के निजी अंगों का स्क्रीन शॉर्ट ले लिया था, जब उक्त महिला के द्वारा, किसी कारणवश, दोस्ती खत्म कर, उसे काम से निकाल दिया, तब नाराज हो उसने महिला की अश्लील फोटो को इंस्टाग्राम में वायरल कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन को भी जप्त किया है, पुलिस के द्वारा मोबाइल फोन के संदिग्ध डाटा की जांच की जा रही है। आरोपी सोलेमान शेख के अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा। मामले की कार्यवाही व फरार आरोपी की गिरफ्तारी में, पुलिस टीम के निरीक्षक संदीप कुमार कौशिक, उप निरीक्षक सुरजन राम पोर्ते , प्रधान आरक्षक अमरनाथ पैंकरा, रिझन राम, व साइबर सेल से आरक्षक संदीप पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिला का अश्लील फोटो, सोशल मीडिया में वायरल करने वाले फरार आरोपी को पुलिस उड़ीसा से हिरासत में लेकर, लाई है, जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा। ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।*

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment