---Advertisement---

फिल्मी स्टाइल में आये .. बाईक रोके और रेलकर्मी को लूट लिए .. दो गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
940422

खबर खुलेआम

रायगढ़, 10 नवंबर खरसिया पुलिस ने भी लूट की वारदात को सुलझाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस चौकी खरसिया प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में मोबाइल लूटपाट की घटना में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे लूट की गई मोटोरोला मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मामला खरसिया के मंगल बाजार क्षेत्र का है। रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल निवासी सायन चट्टर्जी पिता प्रेमुमय चट्टर्जी उम्र 30 वर्ष, जो वर्तमान में गोविंद कॉलोनी महका चौकी खरसिया में रहकर रेलवे सिग्नल मेंटेनेंस का कार्य कर रहा था, ने आज चौकी खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 08 नवंबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे वह अपने घर से मंगल बाजार की ओर सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान खरसिया रेलवे फाटक के पास दो युवक बाइक से आए, जिन्होंने उसे रोककर गाली-गलौज करते हुए उसका मोटोरोला कंपनी का मोबाइल मॉडल Edge 50 Fusion (कीमत ₹24,000) छीन लिया और भाग गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में अपराध क्रमांक 576/2025 धारा 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाई और संदिग्धों की तलाश में जुट गई। शीघ्र ही मंगल बाजार के पास दोनों संदिग्ध युवक शनि उर्फ सागर महंत और ललित उर्फ लल्लू राठौर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने रेल्वे फाटक के पास व्यक्ति से मोबाइल लूटा था। पुलिस ने आरोपी ललित उर्फ लल्लू राठौर पिता शिवकुमार उम्र 33 वर्ष निवासी गोपी महका चौकी खरसिया से लूटी गई मोटोरोला मोबाइल तथा सागर उर्फ शनि महंत पिता राजू महंत उम्र 21 वर्ष निवासी रतन महका चौकी खरसिया से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की काली पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। पूरे प्रकरण में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन तथा एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। ऑपरेशन में चौकी प्रभारी खरसिया निरीक्षक अमित तिवारी के साथ एएसआई उदय सिंह सिदार, आरक्षक साविल चंद्रा, मुकेश यादव, बृजमोहन नायक, डमरूधर पटेल एवं भूपेंद्र राठौर की अहम भूमिका रही। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में आम नागरिकों में भरोसा और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment