---Advertisement---

धार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंचाना पड़ा महंगा , आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
288647

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय पत्थलगॉव

दिनांक 19.09.25 को प्रार्थी डमरूधर यादव, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम टटकेला, ने थाना बगीचा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था,कि दिनांक 19.09.25 की शाम करीबन 5.30 बजे के लगभग वह ग्राम टटकेला के ही मनसुटोली में सड़क किनारे अपनी भैंस को चरा रहा था।

294560
292649

कि इसी दौरान उसके गांव का ही आरोपी त्योफिल कुजूर आया व इधर भैंस क्यों चराते हो कहकर, उसको जातिगत व मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा व जब प्रार्थी के द्वारा आरोपी से ऐसा करने का कारण पूछा गया तो, आरोपी त्योफिल कुजूर, गुस्से में आकर, उसे धक्का दे कर , प्रार्थी के पास रखे डंडे को लूटकर मारपीट करने लगा, इस दौरान आरोपी त्योफिल कुजूर के द्वारा, प्रार्थी का गला दबाकर, उसके गले में पहने, बजरंग बलि के लॉकेट को तोड़ दिया, व प्रार्थी के हिन्दू धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी करते हुए, प्रार्थी को लगभग 300 मीटर तक मारपीट करते हुए दौड़ाया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बगीचा पुलिस के द्वारा, मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस के अधिकारियों को अवगत कराते हुए, प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल थाना में आरोपी त्योफिल कुजूर के खिलाफ बी एन एस की धारा 296,351(2),115(2) व 299 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

294566
294569

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी त्योफिल कुजूर को ग्राम टट केला से हिरासत में लेकर लाया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी त्योफिल कुजूर के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों को लेकर जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है, धार्मिक व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जावेगी। बगीचा क्षेत्रांतर्गत मारपीट कर, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।*

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment