पत्नी को लेने ससुराल गया …… साले ने जीजा को मारकर कर दी हत्या

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20250825 WA00102

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

जशपुर सिटी कोतवाली मे प्रार्थी कुटका राम, उम्र 72 वर्ष, निवासी लोखंडी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि, वह मृतक रामसाय राम का पिता है दिनांक 16.08.25 को उसके बेटे मृतक रामसाय राम व उसकी बहु के मध्य किसी बात में वाद विवाद होने पर, उसकी बहु नाराज होकर ग्राम लोखंडी के ही बस्ती बनडीपा स्थित अपने मायके में चली गई थी। दिनांक 21 अगस्त 25 की रात्रि में वे सभी भोजन करके, आराम कर रहे थे, इसी दौरान उसका बेटा मृतक रामसाय राम, अपनी पत्नी को लेने जा रहा हूं, बोलकर अपनी पत्नी के मायके बनडीपा, लोखंडी गया व रात्रि करीबन 11.00 बजे घर वापस आकर बताया कि उसकी पत्नी के मायके में उसका साला , आरोपी सत्यम राम के द्वारा अपनी बहन को तुम्हारे साथ नहीं भेजूंगा कहते हुए इसके साथ वाद विवाद करने लगा व गुस्से में मृतक रामसाय राम के पेट में जोरदार लात मारा है, जिससे उसके पेट में दर्द हो रहा है । फिर दिनांक 22 अगस्त 25 को शाम करीबन 4.00 बजे उसके बेटे की मृत्यु हो गई। रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा तत्काल मर्ग कायम कर कार्यवाही करते हुए ग्राम लोखंडी में घटना स्थल का निरीक्षण कर, शव का पंचनामा किया गया, व शव का डॉक्टर से पोस्ट मार्डम कराया गया। डॉक्टर के द्वारा शॉर्ट पोस्टमार्डम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण पेट में लगी, चोट के कारण, अंतड़ी फट जाने से, अत्यधिक रक्त स्राव होने के कारण मृत्यु होना बताने पर, पुलिस के द्वारा थाना सिटी कोतवाली जशपुर में हत्या के लिए आरोपी सत्यम राम उम्र 25 वर्ष के विरुद्ध, बी एन एस की धारा 103 , के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। मामले में पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सत्यम राम को हिरासत में ले लिया गया। मामले में आरोपी सत्यम राम उम्र 25 वर्ष निवासी लोखंडी, थाना सिटी कोतवाली जशपुर जिला जशपुर के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment