---Advertisement---

प्रेम करता हु शादी करूँगा कहकर युवती का करता रहा शारीरिक शोषण , आरोपी गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1000077084

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

जशपुर जिला के कोल्हेनझरिया क्षेत्रांतर्गत एक 21 वर्षीय प्रार्थिया ने चौकी कोल्हेनझरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी संकेत साय वर्ष 2021 में चौकी कोल्हेनझरिया क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम में अपने रिश्ते के भैया भाभी के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था, इसी दौरान प्रार्थिया का आरोपी संकेत साय से जान परिचय हुआ, व दोनों में बातचित होने लगा, दिनांक 28.07.2021 को आरोपी संकेत साय के द्वारा प्रथम बार, प्रार्थिया को प्रेम करता हूं, शादी करूंगा कहकर, झांसे में लेकर उससे शारीरिक संबंध बनाया था, व दिनांक 09.06.2024 को प्रार्थिया को पत्नी बनाकर रखूंगा कहते हुए, उसे अपने घर ले जा कर रखा था, फिर माह जुलाई 2024 में काम करने के लिए केरल, गोवा चला गया, इस दौरान आरोपी संकेत साय के द्वारा प्रार्थिया से बातचीत करना बंद कर दिया गया, प्रार्थिया के द्वारा जब आरोपी के परिजनों से, आरोपी संकेत साय , के काम के स्थान के बारे में पूछने पर, उसके घर वालों ने अनभिज्ञता, जताते थे, इसी दौरान आरोपी संकेत साय के द्वारा अपने ग्राम वापस लौटने पर, प्रार्थिया के द्वारा जब शादी हेतु बोलने पर, आरोपी संकेत साय, शादी करने से मना कर रहा है, इस प्रकार आरोपी संकेत साय के द्वारा, प्रार्थिया को अपने प्रेम जाल में फंसाकर, शादी का झांसा देते हुए, उसका शारीरिक शोषण किया गया है।

1000060435

महिला संबंधी अपराध होने के कारण, युवती की रिपोर्ट पर मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस के द्वारा चौकी कोल्हेनझरिया में आरोपी संकेत साय के खिलाफ भा .द .वि. की धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी संकेत साय को हिरासत में ले लिया गया है।➡️ पुलिस की पूछताछ पर आरोपी संकेत साय के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, कोल्हेनझरिया क्षेत्रांतर्गत एक युवती का, शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment