---Advertisement---

पत्थलगांव में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की दिखाई मिशाल

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यहा के अंजुमन इसलामिया रजा कमेटी के साथ मिलकर भोजपुरी समाज के लोगो ने एक मुस्लिम जोड़े को निकाह करने में मदद की है।दरअसल पुरानी बस्ती में भोजपुरी समाज के लोगो ने एक युवा प्रेमी जोड़े को संदिग्ध स्तिथि में पकड़कर मुस्लिम समाज के सुपुर्द किया था। इस मामले में समाज की पंचायत आयोजित की गई दोनों पक्षों के परिवार के सदस्यों को सूचित किया,जिसके बाद दोनों के परिजनों ने निकाह की रजामंदी दे दी। इसके बाद भोजपुरी समाज के जितेंद्र गुप्ता, रामानंद सिंह,नीरज गुप्ता,संजय तिवारी व मुस्लिम समाज के लोगो की उपस्थिति में प्रेमी जोड़े के निकाह की रस्म अदायगी संपन्न हुई। प्रेमी जोड़े एक दूजे के हो गए। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा साथ ही सभी धर्म के लोगो में इस पहल की सराहना व प्रशंसा की जा रही है। इस दौरान अंजुमन इसलामिया रजा कमेटी के सदर ने कहा की यह हमारे गंगा-जमुनी तहजीब का हिस्सा है। यह हमारे शहर की सुंदरता है कि अलग-अलग मजहब होते हुए भी लोग हिंदू मुस्लिम एकता और आपसी सौहार्द की मिसाल कायम करते हुवे एक दूसरे के हर सुखदुख के लिए तत्पर है उन्होंने बताया की निकाह की रस्म अदायगी के दौरान लड़का लड़की दोनों पक्ष से परिजन मौजूद रहे और दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी संपन्न की गई इसमें भोजपुरी समाज के लोगो ने अहम् भूमिका निभायी ।

IMG 20221128 151243
Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment