छाल क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है जिसमे एडू पुल के नीचे बिजली विभाग के कर्मचारी कि लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है
प्राप्त जानकारी अनुसार कल 1 जून रविवार कि रात में बिजली विभाग के कर्मचारी का एडू पूल में निचे गिरने से मौत होना बताया जा रहा है घटना लगभग देर रात करीबन 8 बजे की बताई जा रही है। मौके पर CG13 BD 9367 मिली है जिससे मृतक कर्मचारी चंद्रशेखरपुर बिजली ऑफिस से अपने निवास खरसिया जा रहा था मृतक का नाम ईश्वर पांडेय बताया जा रहा है छाल थाना कि पुलिस पुरे मामले कि जांच में जुटी गई है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।