खेत में नाचते दिखे नाग नागिन का जोड़ा , देखने उमड़ा जनसैलाब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

हिरालाल राठिया लैलूंगा से

रायगढ़ ज़िले के वानंचल क्षेत्र लैलूँगा जो नाग क्षेत्र के नाम से प्रसिद्ध जशपुर जिले से लगा हुआ है लैलूंगा मे रविवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला जब आशियान इंडेन गैस एजेंसी के सामने स्थित एक खेत में नाग-नागिन का जोड़ा मौसम का आनंद लेते नजर आया। जैसे ही लोगों की नजर इस दुर्लभ दृश्य पर पड़ी, देखते ही देखते वहाँ भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि नाग-नागिन का यूँ खुले मैदान में दिखना शुभ संकेत माना जाता है।

प्रत्यक्षदर्शियों के बताये अनुसार नाग-नागिन का जोड़ा खेत में आपस में लिपटा हुआ था और बड़ी ही शांत मुद्रा में एक-दूसरे के साथ समय बिता रहा था। यह दृश्य लगभग आधे घंटे तक चला, जिसे देखने के लिए आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचने लगे।

कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो और तस्वीरें भी खींची, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ इसे प्राकृतिक प्रेम का प्रतीक मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे किसी शुभ घटना का संकेत मानते हुए पूजा-पाठ करने की भी बात कर रहे हैं। फिलहाल नाग-नागिन का यह जोड़ा लैलूँगा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment