पति पत्नी दोनों ने मिलकर छलकाया जाम , फिर पत्नी की कर दी हत्या …. पति गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता पत्थलगॉव

10 अप्रेल 25 प्रार्थिया श्रीमती कुसबा सिदार पति अनिल सिदार जाति गौड़ उम्र 35 वर्ष साकिन धौरासांड बाघटोली ने रिपोर्ट दर्ज कराया ,कि ग्राम धौरासांड बाघटोली , थाना फरसाबहार , निवासी नन्दलाल सिदार ,अपनी पत्नी नानमती बाई को अपने ही घर में शराब के नशे में टांगी से मारकर हत्या कर दिया है कि, सूचना पर थाना फरसाबहार पुलिस के द्वारा तस्दीक हेतु तत्काल ग्राम धौरासांड, बाघ टोली जाकर आरोपी नन्दलाल सिदार के घर पहुंचकर तस्दीक करने पर पाया गया कि घर में मृतिका नानमती बाई का शव खाट में हैं, जिसके सिर में धारदार हथियार से मारने का निशान था, प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस के द्वारा आरोपी पुलिस के द्वारा आरोपी नन्द लाल सिदार को हिरासत में लेकर,शव का पंचनामा कर डॉक्टर से पोस्ट मार्डम कराया गया। डॉक्टर द्वारा शॉर्ट पोस्टमार्डम रिपोर्ट में सिर में लगी चोट के कारण, अत्यधिक रक्तश्राव से मृत्यु होना लेख करने पर , पुलिस द्वारा आरोपी नन्द लाल सिदार के विरुद्ध हत्या के लिए बी एन एस की धारा 103(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।पुलिस की पूछताछ में आरोपी नंदलाल सिदार ने बताया कि दिनांक 09/04/2025 को गांव में सप्ताहिक बाजार था मछली खरीद कर लाया था, इसी दौरान मृतिका नानमती बाई व आरोपी नन्दलाल सिदार शराब पिये थे खाना खाने के बाद मृतिका नानमती बाई व आरोपी के मध्य पारिवारिक बात को लेकर विवाद होने पर आरोपी नंदलाल सिंह सिदार ने आवेश में आकर घर में रखे टांगी से वार कर मृतिका नानवती बाई की हत्या कर दी। पुलिस के द्वारा हत्या में प्रयुक्त टांगी को जप्त कर लिया गया है,। पुलिस के द्वारा आरोपी नन्द लाल सिदार के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment