माँ समलेश्वरी स्टोन क्रेसर के ट्रेक्टर से गिरकर चालक चौकीदार कि हुई मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

लैलूंगा के पाकरगॉव में ट्रेक्टर से गिरकर ड्राइवर कि मौत हो गई है जानकारी अनुसार मां समलेश्वरी स्टोन क्रेशर में मृतक गंगाधर माझी स्टोन क्रेशर में चौकीदारी का काम करता था जो 23 मार्च 25 को रात लगभग 11 बजे क्रेशर का ट्रेक्टर क्रमांक CG-14-MG-8566 को बिना बताये कही लेकर जा रहा था । ग्राम पाकरगांव मेन रोड़ महुआ पेड़ के पास मेड के पास ट्रेक्टर से गिर गया है।

मृतक गंगाधर के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर मौत हो गया । चालक गंगाधर माझी द्वारा ट्रेक्टर वाहन क्रमांक CG-14-MG-8566 को स्वयं तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर नीचे गिरने के कारण सिर में गंभीर चोट लगने से मृत्यु हुई है लैलूंगा पुलिस शव पंचनामा भरकर मर्ग क़ायम कर जाँच में जुट गई है।

बताये अनुसार मृतक ट्रेक्टर को ले जाते समय नशे में था और ट्रेक्टर को ले जाते समय खेत में बने बड़े मेड में चढ़ गया था और ट्रेक्टर खेत के मेड में नहीं चढ़ पाया और चालक ट्रेक्टर से गिर गया और मौके पर मौत हो गई।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment