---Advertisement---

गर्भवती महिला को झउहा कावंर से लादकर ले जाने का वीडियो वायरल , विभाग …..

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

16 फरवरी को बलरामपुर जिले में तमाम तरह के सरकारी योजनाओं और विकास के दावों के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने निकल कर आई है जिसे देखकर सहज रूप से समझा जा सकता है कि विकास की वे कागजी दावे तो सिर्फ कहने कहाने को ही है क्यूंकि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था झेलगी पर टिका है जी हां महतारी एक्सप्रेस तक ले जाने के लिए लोगों ने क्या जुगाड़ अपनाया आप भी इस वीडियो में देखिए वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है और तमाम उन सरकारी योजनाएं और क्षेत्र में हुए विकास की हकीकत बयां कर रही है।

पूरा मामला विकासखंड बलरामपुर मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शंकरपुर गांव का है जहां एक गर्भवती महिला को पेट में दर्द हुआ तो उसके परिजनों के द्वारा मितानिन को संपर्क किया गया तो मितानिन के द्वारा तत्काल महतारी एक्सप्रेस वाहन गर्भवती महिला को जिला अस्पताल ले जाने के लिए बुलाया गया महतारी एक्सप्रेस वाहन गांव में पहुंचा लेकिन दुर्भाग्य वस गर्भवती महिला सतनी कोढ़कू के घर तक सड़क नहीं होने से नहीं पहुंच पाया फिर मरीज के झहुवा में बिठाकर कांवर में लादकर एंबुलेंस तक लेकर पहुंचे।

जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो में तमाम सरकारी योजना के साथ हो रहे विकास कार्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के विकास कार्य का पोल खोल रही दी और तुम बुनियादी सुविधाओं को लेकर कई तरह के सवाल या निशान खड़े हो रहे हैं की आज भी लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है आखिर क्यों। हालांकि समय पर अस्पताल पहुंचने से जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है ।

कही न कही वीडियो विकास के खोखले कागजी दावो कि पोल खोलता नजर आ रहा है जबकि जमीनी हकीकत कि कहानी आम जनता को भुगतना पड़ी । ज़ब पुरे मामले में सम्बन्धित अधिकारी से सवाल पूछने पर कुछ बोलने से बचते नजर आए

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment