एसपी अभिषेक मीना द्वारा प्रशासनिक आवश्यकता के दृष्टिकोण आज दिनांक 27 नवंबर को आदेश जारी किया गया है दो थाना – पूंजीपथरा एवं छाल के लिए प्रभारियों का आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार छाल थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र एसैया को थाना प्रभारी पूंजीपथरा बनाया गया है वही थाना कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक बी.एस. डहरिया को छाल के नये थाना प्रभारी बनाया गया है ।
एसपी अभिषेक मीणा ने जारी किए – आदेश दो थाना के बदले गए , पूँजीपथरा पहुँचे …..
Published On: November 27, 2022 1:55 pm