डेस्क खबर खुलेआम
धरमजयगढ। बड़ी खबर धरमजयगढ़ क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र से आ रही है, जहां पर धान खरीदी केंद्र में काम करने वाला मजदूर की जान बार-बार बची है। आपको बता दें इन दिनों धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी जोरों पर है। वहीं धान खरीदी केंद्र में धान का छल्ली लगाकर मंडी केंद्र में रखा जा रहा है।
देखें लापरवाही की पुरी वीडियो
लेकिन वहीं धान प्रबंधकों द्वारा लापरवाही सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला धरमजयगढ क्षेत्र के धान मंडी केंद्र मड़वाताल से आया है, जहां पर काम करने वाले मजदूर धान बोरी छल्ली धंसने से मजदूर दबा लेकिन किस तरह मजदूरों ने अपने आप के साथ बड़ी घटना होने से बचा लिये है। वहीं बताया की एक मजदूर कार्तिक निषाद पेलमा निवासी धान बोरी में दब गया, जिसे आनन फानन में वहां पर मौजूद अन्य मजदूर एवं किसानों की मदद से निकाला गया। और वहीं मजदूर कार्तिक निषाद का सांसे फुल गई और बेहोश हो गया और साथ ही उसके पैर मे गंभीर चोटें आई है। वहीं मौजूद लोगों द्वारा पानी पिलाया व चेहरे पर छिड़क कर होश में लाया गया है। उसके बाद मजदूर साथियों द्वारा कार्तिक निषाद को तत्काल उप स्वास्थ्य केंद्र कापू ले जाया गया है। जहां उपचार जारी है। वहीं मजदूरों का कहना कि हादसे दौरान मंडी केंद्र प्रबंधक अनुपस्थित रहे।
देखें किस तरह लगाया जाता है फड
लेकिन इससे साफ पता चलता है, कि धान मंडी केंद्र प्रबंधक द्वारा कितनी लापरवाही की जा रही है, जहां पर धान बोरी छल्ली करते समय प्रबंधक का उपस्थित न रहना,साथ ही मजदूरों का ख्याल , दिशा निर्देश न करना, प्रबंधक का मंडी केंद्र में बड़ा लापरवाही सामने आई है।