---Advertisement---

RHO की मनमानी से उपस्वास्थ केंद्र में लगा ताला

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

desk khabar khuleaam

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ तहसील सारंगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम लेंधरा के उपस्वास्थ केंद्र जहाँ RHO राजकुमार निराला पदस्थ है। दरअसल मामला यह है कि RHO राजकुमार निराला आज सुबह से उपस्वास्थ केंद्र में ताला जड़ कर अपने ड्यूटी से नादारत है और सबसे बड़ी बात यह है की उपस्वास्थ केंद्र की सीसी टी.वी को भी तोड़ा गया है।आपको बता दें,RHO राजकुमार निराला के उपस्वास्थ केंद्र में उपस्थित न होना से किसी भी समय गांव के लिए खतरा बन सकता है क्योंकि गांव के आम जनता व गरीब स्तर के लोग उपस्वास्थ्य केंद्र के भरोसे ही रहतें है। इसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि RHO की लापरवाही चरम सीमा पार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक RHO राजकुमार निराला उपस्वास्थ्य केंद्र को बंद कर शराब पिने में मस्त नजर आये थे,सोचने वाली बात यह है की एक जिम्मेदार व्यक्ति इस तरह की लापरवाही कर सकता है और उसकी लापरवाही की नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। यह की उपस्वास्थ्य केंद्र बंद होने की बात तब सामने आया ज़ब कुछ मरीज उपस्वास्थ्य केंद्र लेंधरा ईलाज करवाने पहुंचे जहां उपस्वास्थ्य केंद्र बंद पाया गया।क्या कहतें है BMO डॉ सिदार..ज़ब हमारे मिडिया टीम के द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र लेंधरा के बारे से सारंगढ़ BMO को अवगत कराया गया एवं उक्त घटना के बारे से पूछा गया तो उनका कहना था इस विषय में शिकायत आया है हम जाँच करकें बता पाएंगे।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment