---Advertisement---

तमनार में प्रेस क्लब का गठन अध्यक्ष बने अनुज गुप्ता

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

प्रेस क्लब के सदस्यों के द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों का किया गया शाल,श्रीफल से सम्मान।

तमनार – रायगढ़ जिले के तमनार मुख्यालय में पत्रकारिता को सशक्त बनाने हेतु प्रेस क्लब का गठन किया गया है। आपको बता दें कि प्रेस क्लब का गठन तमनार के वरिष्ठ पत्रकारों के मार्गदर्शन एवं उनकी उपस्थिति में गठन किया गया। और संगठन आज पत्रकारों के हित के लिए बहुत ही जरूरी है। आपको बता दे आज पत्रकारों के ऊपर कहीं न कहीं कई ऐसे झूठे अपराध दर्ज कर पत्रकार को हमेशा परेशान किया जाता है। जिसके कारण एक पत्रकार आज अपनी कलम के माध्यम से जनता के बीच में सच्चाई का आईना भी नहीं दिखा सकता है।इस लिए ही आज संगठन का होना या संगठन से जुड़कर काम करना जरूरी है। क्योंकि आज कल पत्रकार को अकेला समझ कर डरा धमाका कर सच्चाई को जनता तक नहीं पहुंचाने व सच्चाई दफन करने की कोशिश की जाति है । इन सभी बातों को मनन चिंतन करते हुए तमनार में आज प्रेस क्लब का गठन किया गया और इस प्रेस क्लब गठन से तमनार के सभी पत्रकारों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई पड़ रही है। क्योंकि एकता एक ऐसी ताकत है। जिससे बड़े से बड़े कार्य को आसानी से किया जा सकता है जिससे जनता की हित एवं क्षेत्र के हित पर पत्रकार भी खुले तौर पर आज सच्चाई का आईना जनता के सामने अपनी बातों को रख सकता है। आज इस प्रेस क्लब के गठन पर उपस्थित रहे तमनार के समाजसेवी अश्वनी पटनायक, एवं वरिष्ठ पत्रकारों में उपस्थित रहे राजीव पड़िहारी,राजेंद्र गुप्ता, जयशंकर डनसेना, सुखदेव पटनायक, प्रफुल्ल पटनायक, व तमनार के पत्रकार सरोज श्रीवास,सुरेंद्र पटनायक अनुज गुप्ता,ओंकारेश्वर मानिकपुरी,भोज साहू,रमेश कुमार चौहान,नीरज बेहरा,कुलदीप चौहान,कार्तिक राम पोर्ते,किशोर राठिया, शेत कुमार प्रजा, इन सभी की उपस्थिति रही एवं सर्व सहमति से प्रेस क्लब अध्यक्ष बनाए गए अनुज गुप्ता,एवं उपाध्यक्ष बनाए सरोज श्रीवास को ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment