कोरबा बालको नगर के परसाखोला वाटरफॉल में बड़ा हादसा होने कि जानकारी मिल रही है जहाँ दो दोस्त पानी की गहराई में डूबने कि बात सामने आ रही है , साथियों ने एक लड़के की बचाई जान, दूसरा लापता, जानकारी अनुसार 10 वी कक्षा में पढ़ने वाले चार दोस्त नहाने पहुंचे हुए थे, नहाने के दौरान 2 छात्र पानी कि गहराई में डूब गये , जिसमे 1 युवक को बाहर निकला जा चूका है वही 1 युवक कि बालको थाना इलाके पता तलाश कि जा रही है मिली जानकारी के अनुसार पानी में डूबने वाला लापता छात्र दीपका के रहने वाले बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है बच्चे कि खोजबीन में जुटी हुई है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।