जनपद अध्यक्ष – सदस्यों में खीचतान के कारण 15 वे वित्त का कार्य योजना 20 – 21 नही बनी , अध्यक्ष की मनमानी से जनपद सदस्यों में आक्रोश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20210317 125714


रकम बंटवारे में सहमति नही होने के कारण नही बन सका 15 वे वित्त का कार्य योजना 21- 22


घरघोड़ा जनपद पंचायत में 15 वे वित्त योजना अंतर्गत जनपद पंचायत में विकास योजना निर्माण 2020 – 21 एव 2021 – 22, बनाया जाना था वही आज दिनाँक तक प्रतिनिधियों में रकम बंटवारे को लेकर सहमति नही बनने के कारण हो रही खींचतान की वजह प्लान तैयार नही होने के कारण कार्य योजना अपलोड नही किया जा सका है ,


प्राप्त जानकारी अनुसार शासन के नियमानुसार सभी बीडीसी क्षेत्रों को बराबर के रकम आवंटन किया जाना है परंतु अध्यक्ष,  उपाध्यक्ष , जनपद सदस्यों में आपसी तालमेल नहीं बैठने के कारण जनपद पंचायत घरघोड़ा के विकास कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा है , 


सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यों को विकास कार्य के लिए मिलने वाले रकम के एवज में कमीशन का सही से बंटवारा बताया जा रहा है , 14 जनपद सदस्यों वाली घरघोड़ा जनपद में लगभग 78 लाख रुपये राज्य सरकार से विकास के लिए दिया गया है जिसको जनपद क्षेत्र के सभी क्षेत्रों को बराबर राशि का बंटवारा करना है परंतु अध्यक्ष की मनमानी की वजह से कुछ जनपद सदस्यों के क्षेत्र में काम तक नही देने की जानकारी मिल रही है 


जनपद प्रतिनिधियों के लड़ाई में क्षेत्र में होने वाले शासन के विकास योजनाओं का कार्य पूरी तरह अवरुद्ध हो रहा है


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment