आज दिनांक 25/07/2021 को तमनार विकास खंड के संयुक्त शिक्षक संघ के संकुल इकाई हमीरपुर, धौंराभाटा,बिजना एवं समकेरा के शिक्षक संयुक्त रूप से वृक्षारोपण करंज,आम, नीम,कटहल, जामुन, कागज फूल की टहनी, पंचायत भवन हमीरपुर से पालीघाट, बंजारी मंदिर तक पौधारोपण का कार्य किया गया। जिन शिक्षकों की सक्रिय भूमिका रही। राजू राम एक्का, श्री भूषण बड़ा, बाबूलाल भगत, नरेश साहू , महिपाल सिंह राठिया,ताराचंद लहरे, विजेन्द्र साहू ,पंकज सिदार, सदानंद बरिहा, रविनारायाण,सभी शिक्षकों ने पौधों की देख- रेख भी करने का प्रण लिये।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।