छोटे अतरमुड़ा टीवी टावर रोड के कृष्णा नगर मोहल्ले मै आज अभी एक बेहद ही दुखद दुर्घटना घटित हो गई है। दो बच्चे एक दीवार के नीचे दब गए हैं। जो की दीवार के पास खेलते वक्त की बताई जा रही हुई है। तेज हवा के चलने से अचानक दीवार के गिर जाने की वजह से बच्चे को संभालने का मौका नहीं मिला और एक बच्चे की मौके की जगह में ही मौत हो गई , उस मृतक बच्चे की उम्र लगभग 13 वर्ष की बताई जा रही हुई है। बच्चे का नाम अंशु साहू पिता माधव साहू बताया जा रहा हुआ है। पुलिस मौके की जगह पर मौजूद है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।