ग्रामीणों नें वन विभाग को कहाँ हमें प्रक्रिया में लिया जावें , वन भूमि में मकान बना कर रहां सकें ।।
बरौद को विस्थापन की मांग शासन प्रशासन सें बड़ी जोरो के साथ चला रहीं हैं और ग्राम बरौद को बचाने के लिए ग्रामीण सब एक हो गयें हैं पुर्नबसाहट हेतु गांव में ग्राम पंचायत स्तर पर प्रस्ताव पारित कर की ग्राम बरौद के वन भूमि (प्रोटेक्टेड फोरेस्ट) छोटा झडी जंगल खसरा नम्बर (कक्ष)1286 भूमि को पूर्व में ग्रामीण कब्जा करतें आ रहें हैं उक्त भूमि को ग्राम बरौद के भूमिहीन / भू-विस्थापित परिवारों द्वारा पुनर्वास के लिए उक्त भूमि को विधायक लालजीत सिंह राठिया धरमजयगढ़ क्षेत्र एवं सांसद रायगढ़ क्षेत्र द्वारा भूमि को पुर्नवास हेतु आबंटित करने की अनुमोदन अनुषंशा कलेक्टर रायगढ़ को किया गया हैं तथा वन विभाग टीम द्वारा सयुंक्त निरीक्षण वन परिक्षेत्र अधिकारी घरघोड़ा के आदेश द्वारा किया गया था लेकिन इसकी जानकारी ग्रामीण /ग्राम पंचायत को की गई कार्यवाही की जानकारी आज दिनांक तक नहीं दिया गया । विस्थापन करनें की आदेश तो शासन प्रशासन द्वारा जारी कर दिया जाता हैं और देश के विकास के लिए सारी मकान भूमि को देश हितों में अर्जन कर दे दिया जाता हैं अब देखना ये होगा की शासन प्रशासन पुर्नबसाहट के लिए कब तक बरौद ग्रामीण को भूमि आबंटित कर या वन विभाग द्वारा प्रक्रिया में लेतीं हैं ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।