रायगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र पहाड़ियों से घिरा सुदूर वनाँचल छत्तीसगढ़ सीमा का आखरी छोर उड़ीसा सीमा से लगा हुवा ग्राम विकास खंड लैलूंगा के लमडांड शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के 12वी वाणिज्य संकाय की छात्रा प्रथा अग्रवाल पिता दिलीप अग्रवाल ग्राम पोतेबिरनी ने बिना कोचिंग के खुद के मेहनत से 91%प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल के साथ साथ पुरे क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया। गुरुजनों व परिजनो के साथ ग्राम वासियो ने प्रथा अग्रवाल के उज्वल भविष्य की कामना की है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।