एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना घरघोड़ा स्थित कार्यालय में एनटीपीसी का 47वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में व्यापार इकाई प्रमुख सूर्य कांत राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। स्थापना दिवस समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि सूर्य कान्त राय ने ध्वजा रोहण के साथ किया । कार्यक्रम को और यादगार बनाने के लिए उपस्थित विभागध्यक्षों के साथ मिलकर मुख्य अतिथि ने केक भी काटा ।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री सूर्य कान्त राय ने सभी विभागाध्यक्षो, कर्मचारियों, परियोजना से जुड़ी एजेंसियों के मानद सदस्यों, सविदा बंधुओ, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान, डीजीआर सिक्युरिटी जवान तथा उपस्थित लोंगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । अपने सबोधन में बताया कि आज के दिन सन् 1975 में एनटीपीसी की स्थापना हमारे देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए की गई थी । भारत सरकार नें विकास के लिए कई कदम उठाये जिसमें पावर फॉर आल का भी लक्ष्य शामिल है । एनटीपीसी भारत सरकार के इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वर्तमान में करीब 66900 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर भारत की शीर्ष बिजली उत्पादन कंपनी बनी हुई है। यह भारत की बिजली का एक चौथाई हिस्से की पूर्ति करता है। सरकार द्वारा बनाए गए रोड मैप के तहत साल 2032 में करीबन 690 गीगावाट बिजली की जरूरत होगी । इसकी आपूर्ति करने में एनटीपीसी का बड़ा योगदान होगा । एनटीपीसी ने 2032 तक 130 गीगावाट की कुल स्थापित क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है । जिसमें 65 प्रतिशत उत्पादन क्षमता कोयले पर आधारित होने का अनुमान है । 30 प्रतिशत की क्षमता पारंपारिक स्त्रोतों से होगी जिससे हम कार्बन पद चिन्हों को कम करने का लक्ष्य भी प्राप्त कर सकेंगें।
उन्होंने बताया कि कोयला भारत के साथ-साथ उर्जा उत्पादन का मुख्य आधार है । सभी के सहयोग से तलईपल्ली परियोजना में खनन् गतिविधियों का आरंभ 15 अक्टूबर 2019 को हुआ। तत्पश्चात् कोयला उत्पादन का कार्य 16 नवंबर 2019 से सफलतापूर्वक शुरू हुआ है ।
कार्यक्रम में व्यापार इकाई प्रमुख एनटीपीसी तलईपल्ली श्री सूर्य कान्त राय नें घरघोड़ा एवं परियोजना प्रभावित गावों में कोविड-19 जागरूकता एवं स्थापना दिवस संदेश हेतु मोबाईल वेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
एनटीपीसी ने केन्द्र व राज्य सरकारों के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपनी महती भूमिका अदा की है । समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशो के अनुपालन के साथ माइनिंग गतिविधियो का भी संचालन किया गया । इसके अतिरिक्त हमने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदिारियों का निर्वाहन किया ।
प्रभावित परिवारो को पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन योजना के तहत अतिशीघ्र पुनर्वास का लाभ के साथ वार्षिकी का वितरण किया जा रहा हैं । श्री सूर्य कान्त राय ने सभी उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियों से आहवान किया कि कार्य निष्पादन के समय हमें सुरक्षा मानको का अनुपालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी एवं आने वाले दिनों में प्रभावित ग्रामों का और उनमें रहने वाले सभी परिवारों के विकास के लिए हम मिलकर काम करते रहेंगे तथा इस परियोजना से कोयला खनन कर के देश का उन्नति में अपना बहुमूल्य योगदान देते रहेंगें ।
एनटीपीसी के केन्द्रीय कार्यालय से सीधे प्रसारण में तलईपल्ली के विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण जुड़े रहे । इस अवसर पर चेयरमेंन एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह ने शुभकामनाए एवं बधाईयां दी।
कार्यक्रम के अंत में सभी विभागध्यक्ष, कर्मचारीगण और उपस्थित लोंगों का आभार व्यक्त किया गया