मिडमिडा स्कूल मे विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण की ली शपथ

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240322 WA0056

अनुकरणीय पहल के लिए जाने जाने वाले स्कूल मिडमिडा स्कूल में विश्व जल दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों ने जल संरक्षण खव लिए एक से बढ़कर एक स्लोगन देकर मन मोह लिए जबकि ग्रामीणों ने जल है तो जीवन है मानते हुए उसके संरक्षण का शपथ लिए ।

IMG 20240322 WA0055

मिडमिडा स्कूल में विश्व जल दिवस एवं जल संचय के लिए समान्य कार्यक्रम में कई बड़े संदेश स्कूली बच्चों ने दिए है। पालकगण एवं सीएमएस सदस्यों की उपस्थिति रही। उनकी उपस्तिति मे विश्व जल दिवस बच्चों के बीच मनाया गया। जिसमें बच्चों ने जल से संबंधित स्लोगन बनाने के साथ ही शपथ भी लिया गया । स्कूल के प्रधान पाठक विजेंद्र चौहान ने जल संचय का संदेश देते हुए बच्चों एवं पालकगण साथ ही सीएमएस सदस्यों द्वारा शपथ लिया गया। कार्यक्रम में प्रधान पाठक विजेंद्र चौहान, सहायक शिक्षक रिंकी बिशि धनेश्वर सिदार मनीषा पटेल, आंसकालीन स्वीपर विनय चौहान साथ ही पालकगण सदस्य कस्तूरी खम्भारी, विनोदनी अंजलि भुइया अनीता चौहान संतोषीनी चौहान उराव, विमला उराव, मोहनमाती उराव, ममता यादव, पुष्पा सा, सुशीला प्रधान, रेवती, सुधा यादव, महादेव उराव, कार्तिकेश्वर उराव, गुरुचरण यादव,बैकुंठ बारीक उपस्तिथ रहे उक्त जानकारी शाला के सहायक शिक्षक धनेश्वर सिदार ने दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment